ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री और एक सांसद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि ईरान कोरोना वायरस का नया गढ़ बन गया है जहां पर संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
ईरान चीन के बाहर कोरोना वायरस की महामारी से ग्रसित तीन देशों में से एक है. ईरान के डेप्युटी मिनिस्टर इराज हैरिरची ने सोमवार को इस आरोप को खारिज किया कि कोरोना वायरस की त्रासदी को छिपाने की कोशिश की जा रही है. रिपोर्टर्स से बातचीत करते वक्त भी वह बीमार नजर आ रहे थे.
फिलहाल, ईरान में कोरोना वायरस के 95 मामले सामने आ चुके हैं और अभी इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन के बाहर देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले गंभीर रूप से चिंताजनक हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को कहा कि वॉशिंगटन चिंतित है कि ईरान ने कोरोना वायरस के असली असर को छिपाने की कोशिश की है. अमेरिका ने सभी देशों से अपील की है कि कोरोना वायरस के बारे में सच्चाई बयां करें.