इट्स ए गर्ल! कुछ इसी तरह की गई राजकुमारी के आने की घोषणा.
जैसे ही हॉस्पिटल के आगे खड़ी जनता को यह सूचना मिली की राजघराने में नन्ही परी आई है, लोग खूशी से झूम उठे.
ये जनाब ब्रिटेन के जाने-माने नेता हैं, प्रिंसेस के आने की खबर के बाद इनका उत्साह साफ देखा जा सकता है.
एक बार जब यह पता चल गया कि क्वीन एलिजाबेथ को पड़पोती हुई है तो बस प्रिंसेस का नाम सोचने की कवायद भी शुरू हो गई.
पिछले काफी दिनों से ब्रिटिश मीडिया की नजर रॉयल बेबी पर जमी हुई थी. प्रिंसेस के आने की खबर जनता तक पहुंचाने की होड़ सबमें दिखी.
ब्रिटेन के राजपरिवार में खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी है. इस बार यह दस्तक ज्यादा सुरीली है क्योंकि प्रिंस विलियम और केट के आंगन में राजकुमारी आईं हैं. ब्रिटेन का राजपरिवार और पूरा देश मस्ती में झूम रहा है.