प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी तीन के ब्रिटेन दौरे पर लंदन पहुंच गए. देखिए उनके इस दौरे के पहले दिन की खास तस्वीरें...
पीएम ने पहली बार असहिष्णुता पर चुप्पी तोड़ी. असहिष्णुता के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत गांधी और बुद्ध की धरती है और भारत ऐसी किसी भी बात को स्वीकार नहीं करता है. उन्होंने कहा, 'देश के किसी भी कोने में हुई हर घटना हमारे लिए गंभीर है. कानून कठोरता से काम करेगा. हर नागरिक के विचार की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने मुलाकात के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सवालों के खुलकर जवाब दिए.
अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ एक-दूसरे से बातचीत करते मोदी और कैमरन. मोदी ने कहा, 'शिक्षा और विज्ञान, तकनीक, क्लीन एनर्जी, कला-संस्कृति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम साझेदारी कर रहे हैं. आज हमने निर्णय लिया है कि हम साझा मूल्यों के आधार पर विश्व के अन्य क्षेत्रों में भी विकास के लिए साझेदारी करेंगे. सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है.'
लंदन में लोगों से मिलते पीएम मोदी.
प्रधानमंत्री का स्वागत करतीं भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल.
10, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर का फोटो खिंचवाते दोनों देशों के प्रधानमंत्री. कैमरन और मोदी के बीच 10, डाउनिंग स्ट्रीट में गुरुवार को बातचीत हुई.
लंदन में लोगों से मिलते पीएम मोदी. .
लंदन की सड़कों पर मोदी-मोदी के नारे गूंजे.
डेविड कैमरन ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है. यहां से वे तुर्की जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार शाम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी.