scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?

औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 1/7
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को देश के युवाओं के लिए 'कामयाब जवान' नाम की एक नई योजना शुरू की और उन्हें संबोधित किया. अपने पूरे भाषण में इमरान खान ने युवाओं को मेरिट का मंत्र दिया. इस दौरान इमरान खान ने कई बार मुगल शासक औरंगजेब का उदाहरण दिया.

औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 2/7
इमरान खान ने कहा, दुनिया में वे कौमें आगे बढ़ती हैं, जिसमें मेरिट होती है. तकरीबन 1000 साल तक मुस्लिम दुनिया के सुपरपावर रहे. लेकिन उसके बाद मुस्लिम दुनिया पीछे जाने लगी क्योंकि मुस्लिमों में बादशाह की संस्कृति आ गई और योग्यता को मिलने वाली वरीयता खत्म हो गई.

औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 3/7
उन्होंने कहा, जब औरंगजेब इस दुनिया से गया तो हिंदुस्तान की जीडीपी दुनिया की 24 फीसदी यानी एक चौथाई थी. उस वक्त दुनिया की सबसे ज्यादा दौलत थी, वो हिंदुस्तान में थी. लेकिन औरंगजेब के जाने के बाद इतनी बड़ी मुगल सल्तनत पतन की तरफ बढ़ गई क्योंकि उसके बाद कोई भी ऐसा उत्तराधिकारी नहीं आया जिसमें सल्तनत संभालने की योग्यता हो.
Advertisement
औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 4/7
इमरान ने कहा, 180 सालों में सिर्फ 6 मुगल बादशाहों ने शासन किया लेकिन औरंगजेब के जाने के बाद 17 सालों में 6 बादशाह आ गए. किसी में मुगल सल्तनत संभालने की ताकत और योग्यता नहीं थी. वे खून की वजह से बादशाह बने, योग्यता से नहीं.
औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 5/7
इमरान खान ने माना कि उनके देश की बदहाली की एक अहम वजह भ्रष्टाचार भी है. उन्होंने कहा, जब पाकिस्तान बना तो मोहम्मद अली जिन्ना ने दो चीजों के लिए सुझाव दिया था- मेरिट को आगे रखना और करप्शन से बचना. हमारे मुल्क में बदकिस्मती से आज हालात बुरे हैं तो इसके लिए मेरिट का ना होना और करप्शन का फैलना ही है. जब ये मुल्क ठीक होगा तो सबसे पहले मेरिटोक्रेसी आगे आएगी और भ्रष्टाचार पर काबू पाया जाएगा.
औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 6/7
इमरान खान ने एक बार फिर अपने देशवासियों से टैक्स अदा करने की अपील की. इमरान ने कहा, हमें अपने देश को आत्मनिर्भर और प्रतिष्ठित बनाने के लिए अपनी मानसिकता बदलनी होगी. हमें अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए टैक्स भरने की आदत डालनी होगी. बता दें कि पाकिस्तान में बहुत कम लोग टैक्स का भुगतान करते हैं.
औरंगजेब की जमकर तारीफ क्यों कर रहे इमरान खान?
  • 7/7
इमरान खान की सरकार 'कामयाब जवान योजना' के तहत युवाओं को एंटरप्रेन्योर के लिए सब्सिडी पर कर्ज उपलब्ध कराएगी.
Advertisement
Advertisement