scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इमरान खान की मंत्री ने फ्रांस पर फैलाई फेक न्यूज, मिला करारा जवाब

इमरान की मंत्री ने फैलाई फेक न्यूज
  • 1/5

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के और मंत्री फेक न्यूज को लेकर चर्चा में हैं. इस बार इमरान की मंत्री शिरीन मजारी ने फ्रांस को लेकर एक खबर शेयर की. इसके बाद फ्रांस की तरफ से जवाब आ गया. पाकिस्तान स्थित फ्रांस दूतावास ने इसे फेक न्यूज बता दिया. (इनपुट- गीता मोहन)

इमरान की मंत्री ने फैलाई फेक न्यूज
  • 2/5

दरअसल, पाकिस्तान की सरकार में मंत्री शिरीन मजारी ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैक्रों मुस्लिमों के साथ वही कर रहे हैं जो नाजियों ने यहूदियों के साथ किया था. मुस्लिम बच्चों को आईडी नंबर दिए जाएंगे जैसे यहूदियों को पहचान के लिए पीला सितारा पहनने के लिए मजबूर किया जाता था'

इमरान की मंत्री ने फैलाई फेक न्यूज
  • 3/5

इसके बाद इसी ट्वीट पर पाकिस्तान में फ्रांस के दूतावास ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'फर्जी न्यूज और झूठा आरोप'. 

 

 

Advertisement
इमरान की मंत्री ने फैलाई फेक न्यूज
  • 4/5

क्या है मामला: फ्रांस में एक नया विधेयक लाया गया है. इस नए विधेयक में होम-स्कूलिंग पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. हर बच्चे को एक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाएगा जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे स्कूल जा रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले पैरंट्स को 6 महीने तक की जेल या जुर्माना भरना पड़ सकता है. पाकिस्तान की सरकार में मंत्री शिरीन मजारी ने जो खबर शेयर की थी उसके मुताबिक सिर्फ मुस्लिम परिवारों पर ये नियम लागू हुए हैं.

 

इमरान की मंत्री ने फैलाई फेक न्यूज
  • 5/5

बता दें कि पिछले कुछ समय फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों मुस्लिम देशों के निशाने पर हैं. मैक्रों फ्रांस में 'इस्लामिक अलगाववाद' को संकट बताते आए हैं और इसके लिए कानून लाने की तैयारी में भी हैं.

Advertisement
Advertisement