scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

रेप के दोषियों को इस देश में बनाया जा रहा नपुंसक, गिड़गिड़ा कर मांग रहे माफी

कजाकिस्तान
  • 1/10

कजाखस्तान ने बाल यौन अपराधों में दोषी पाए गए सभी मर्दों के खिलाफ सख्त कानूनों को लागू करने का बीड़ा उठाया है. देश में बाल यौन शोषण के दोषियों को नपुंसक बनाया जा रहा है. प्रशासन यौन अपराधियों को हिदायत देने के लिए मीडिया में बकायदा अभियान चला रहा है. इसी क्रम में इंजेक्शन के जरिये नपुंसक बनने को मजबूर किए गए यौन उत्पीड़न के एक दोषी को टेलीविजन पर दया की भीख मांगते हुए दिखाया गया. 

(फोटो-Getty Iamges)

कजाकिस्तान
  • 2/10

ब्रिटेन के अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाखस्तान में नियमित रूप से इंजेक्शन देकर ऐसे अपराधियों का नपुंसक बनाया जा रहा है. जेल की लंबी सजा काटने के बाद भी अपराधियों को इससे निजात नहीं मिल रही है. जेल से बाहर आने के बाद भी ऐसे लोगों को इंजेक्शन देने का प्रावधान किया गया है.

(फोटो-Getty Iamges)  

इंजेक्शन
  • 3/10

नपुंसक बनाने की प्रक्रिया से गुजर रहे एक अपराधी ने पहला इंजेक्शन लगने के बाद टेलीविजन पर इसे बर्बर बताया है और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उसका कहना था कि वह अपने सबसे खराब दुश्मन को भी ऐसी सजा देने की चाहत नहीं रखता है. 

( प्रतीकात्मक फोटो-Getty Iamges)

Advertisement
रेप के दोषी
  • 4/10

बाल यौन शोषण के दोषी शख्स ने टीवी पर कहा, 'मुझे पता है कि यह मेरे शरीर के लिए हानिकारक है. मुझे पता है कि यह भविष्य में मेरे स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा.' एक अन्य दोषी ने कहा, 'अब मुझे अफसोस है कि मैंने ऐसा अपराध किया. मैं अपने उदाहरण से दूसरे मर्दों को बताना चाहता हूं कि उन्हें इस तरह के भयानक अपराध नहीं करने चाहिए. मैं उन लोगों से भीख मांगता हूं जिन्होंने मुझे नपुंसक बनाने का आदेश दिया, उन्हें अपना फैसला रद्द कर देना चाहिए. मेरी उम्र काफी कम है.''

(फोटो-Getty Iamges)  
 

कैदी
  • 5/10

नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रयास के दोषी मरात ने भी अपना दुख जाहिर किया. उसने बताया कि कैसे उसे दक्षिणी शहर श्यामकेंट स्थित जेल में अब तक नपुंसक बनाने वाले तीन इंजेक्शन लग चुके हैं. 

(फोटो-Getty Iamges)

कजाकिस्तान
  • 6/10

बच्ची से रेप के प्रयास के आरोपी मरात को 15 साल की जेल हुई थी. उसने कहा, 'यह मेरी मर्दानी ताकत के लिहाज से वाकई बहुत खराब है. मुझे पौरुष जीवन की जरूरत है. मुझे नपुंसक क्यों बनाया जा रहा है? मैं मानता हूं कि मैं दोषी हूं, लेकिन मैं और जीना चाहता हूं. मेरे पास अब भी मेरा परिवार और बच्चे हैं.' 


(फोटो-Getty Iamges)
 

जेल
  • 7/10

चौदह साल की स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार के दोषी एक और 50 वर्षीय सजायाफ्ता शख्स ऐसी सजा पर गिड़गिड़ा रहा है. उसे 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. उसे इस साल फरवरी में जेल भेजा गया था. उसने कहा, 'मेरे घर बच्चे हैं. उनमें कुछ नाबालिग हैं. उनका कहना है कि अब मुझे भी नपुंसक बनने की प्रक्रिया का सामना करना होगा.'


(फोटो-Getty Iamges)

कजाकिस्तान
  • 8/10

कजाखस्तान सरकार का दावा है कि उसके सख्त रवैये के कारण बच्चों पर हमलों में 15 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि बाल यौन उत्पीड़न अपराधों के आंकड़े बढ़े हैं. माना जा रहा है कि ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग के कारण ये बढ़े हुए आंकड़े दिख रहे हैं. 

(प्रतीकात्मक फोटो-रॉयटर्स)

कजाकिस्तान
  • 9/10

यौन अपराधियों के लिए बनी जेल में बलात्कार के दोषियों को नपुंसक बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही नर्स का कहना है कि पश्चिमी देशों को भी कजाखस्तान के इस कानून को अपने यहां अमल में लाना चाहिए. 69 वर्षीय जोया मानेन्को ने इस सजा को जायज ठहराया. जेल अस्पताल में काम करने वाली जोया ने कहा, बाल यौन अपराधियों को ऐसी सजा ही दी जानी चाहिए. इन लोगों को किसी तरह रोकने की जरूरत है. वे बच्चों के खिलाफ भयानक अपराध करते हैं तो यह सही है कि कानून इसकी अनुमति देता है.

(फोटो-Getty Iamges)

Advertisement
कजाकिस्तान
  • 10/10

अपराधियों की छपती है तस्वीरः कजाखस्तान में जेल से रिहा होने के बाद सभी बाल यौन अपराधियों की तस्वीर, नाम और पते प्रकाशित करने का भी कानूनी प्रावधान है. पिछले साल एक मैप में 234 संभावित खतरनाक बाल यौन अपराधियों की रिहाई के बाद उनका स्थान दर्शाया गया था.  हालांकि बधियाकरण कानून के तहत उन्हीं लोगों को सजा दी जा रही है जो इस कानून के लागू होने के बाद दोषी पाए गए हैं. ऐसी ही एक जेल के उप प्रमुख मगज़ान येसिमबेक ने बताया कि उनकी जेल में 100 से अधिक बाल यौन उत्पीड़न के अपराधी थे, लेकिन कानून के तहत केवल तीन को ही नपुंसक बनाने की सजा दी गई. 

 
 

Advertisement
Advertisement