scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!

बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 1/10
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की खराब सेहत को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में पिछले दो हफ्तों से अफवाहें उड़ रही हैं. अमेरिका और साउथ कोरिया की मीडिया ने ऐसी आधारहीन खबरों को ज्यादा हवा दी है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियोवस्क्यूलर सर्जरी के बाद किम जोंग की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है.


बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 2/10
किम जोंग की सेहत पर फैली अफवाहों के बीच दक्षिण कोरिया के मिनिस्टर किम येओन चुल का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'किम जोंग 15 फरवरी को अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के फाउंडर के जन्मोत्सव पर नजर नहीं आए थे. ऐसे में उन्हें बीमार मान लेना सही नहीं है. शायद उन्होंने दुनियाभर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस की वजह से खुद को अलग कर लिया है.'


Photo: AP
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 3/10
किम येओन ने कहा, 'उत्तर कोरिया ने अपने यहां कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस होने से इनकार किया है. देश में कोरोना वायरस को लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं, इसके भी साक्ष्य सामने आए हैं. हालांकि समारोह में उनकी गैर मौजूदगी कोई असमान्य बात नहीं है.'

Photo: Reuters
Advertisement
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 4/10
साउथ कोरियन मिनिस्टर ने आगे कहा, 'ये सच है कि किम जोंग जबसे सत्ता में आए हैं, वे कभी अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के फाउंडर किम इल संग का बर्थडे सेलिब्रेट करना नहीं भूले हैं. हालांकि उत्तर कोरिया में पिछले काफी वक्त से तमाम एनिवर्सरी इवेंट्स रद्द किए जा चुके हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई आयोजन स्थलों को पहले ही बंद कर दिया गया था.'
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 5/10
किम येओन ने अपने बयान में कहा कि इस साल जनवरी के बाद से लगभग दो बार ऐसा हुआ है जब किम जोंग उन करीब 20 दिनों के लिए अचानक गायब हुए हैं. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस को देखते हुए उनका यूं अचानक गायब होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.'

Photo: Reuters
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 6/10
इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन (ब्लू हाउस) ने भी रॉयटर्स के हवाले से बताया था कि 36 साल के किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर कोरिया से कोई असामान्य संकेत नहीं मिला है. ऐसे में किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाना सही नहीं है.
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 7/10
किम जोंग की खराब सेहत पर फैली अफवाहों पर पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में कहा था, 'मैं आशा करता हूं कि किम ठीक होंगे. मेरा किम जोंग के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है और मैं उनको अच्छा करते देखना चाहूंगा. हम जरूर देखना चाहेंगे कि वह कैसे हैं. फिलहाल ऐसी रिपोर्ट के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.' मंगलवार को ट्रंप ने दो अलग-अलग बयान दिए. उन्होंने पहले कहा कि उन्हें किम जोंग के बारे में जानकारी है लेकिन वह अभी नहीं बताएंगे. हालांकि, उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि किसी को नहीं पता कि इस वक्त किम जोंग उन कहां पर हैं.
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 8/10
बता दें कि किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया था. इसके बाद वह 15 अप्रैल को अपने दादाजी के जन्मदिन पर हुए भव्य समारोह में भी नजर नहीं आए थे. इस दिन पूरे उत्तर कोरिया में बड़ा जश्न मनाया जाता है. समारोह में किम जोंग की गैर-मौजूदगी के बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की खबरें मीडिया में आने लगी.
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 9/10
उत्तर कोरिया में जब भी किसी बड़े समारोह से किसी नेता की गैर-मौजूदगी होती है तो उसके बाद कोई बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलता है. तकरीबन 12 साल पहले किम जोंग के पिता जोंग इन के समय में भी ऐसी घटनाएं देखी जा चुकी हैं.
Advertisement
बीमारी नहीं, कोरोना के डर से गायब हुए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग!
  • 10/10
2008 में उत्तर कोरिया की 60वीं वर्षगांठ की परेड में किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल नजर नहीं आए थे, जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर खबरें चलने लगी थीं. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रोक आया था. उसके बाद से उनकी सेहत बिगड़ती ही गई और 2011 में उनकी मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement