scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

काबुल में फंसा था परिवार, मदद के लिए लंदन से आया शख्स, तभी हुआ बम ब्लास्ट और...

Kabul Airport Blast
  • 1/8

काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए आत्मघाती बम धमाकों (Kabul Airport Blast) में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. इस हमले में अमेरिका, ब्रिटेन और अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग मारे गए हैं. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉडल ने (ISIS-K) ली है. धमाकों में लंदन से काबुल आए एक ब्रिटिश नागरिक की भी मौत हो गई. 

(फोटो- गेटी) 

Kabul Airport Blast
  • 2/8

ये ब्रिटिश नागरिक तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद काबुल (Kabul) में फंसे अपने परिवार की मदद के लिए आया था. लेकिन बदकिस्मती से वह काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए बम धमाकों में मारा गया. 

(फोटो- गेटी) 

Kabul Airport Blast
  • 3/8

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट में ब्रिटेन के मुहम्मद नियाज़ी की मौत हो गई थी. नियाजी अपने परिवार को काबुल से भागने में मदद करने के लिए लंदन से अफगानिस्तान आए थे. 

(मृतक, मुहम्मद नियाज़ी: फोटो- ट्विटर) 

Advertisement
Kabul Airport Blast
  • 4/8

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद से उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे अभी भी लापता हैं. नियाज़ी के भाई अब्दुल हमीद, जो विस्फोट में बच गए, ने बीबीसी को बताया, "मैंने पानी में कुछ छोटे बच्चों को देखा. यह बहुत बुरा था. यह हमारे लिए एक काला दिन था." (फोटो- गेटी) 

Kabul Airport Blast
  • 5/8

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को हुए इस धमाके में 150 से ज्यादा अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. अफगानिस्तान में आईएस की आतंकी शाखा इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. 

(फोटो- गेटी) 

Kabul Airport Blast
  • 6/8

आतंकी हमले पर विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने कहा, "मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आतंकी हमले में दो ब्रिटिश नागरिक और एक अन्य ब्रिटिश नागरिक का बच्चा मारा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए. ये निर्दोष लोग थे. यह एक त्रासदी है कि जब वे यूके में अपने प्रियजनों को निकाल रहे थे तो कायर आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी." 

(फोटो- गेटी) 

Kabul Airport Blast
  • 7/8

इस हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवादी संगठन के खिलाफ ड्रोन (US Drone Strike ISIS) हमले किए हैं. गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों (Kabul Airport Blast) के 48 घंटे से भी कम समय में यह जवाबी कार्रवाई की गई है. (फोटो- एपी) 

Kabul Airport Blast
  • 8/8

इस हमले में काबुल के साजिशकर्ता के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती बम धमाकों में करीब 170 लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका, काबुल एयरपोर्ट पर एक और हमले की आशंका जता चुका है. (फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement