scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

शख्स जिसने अपने घर की डिनर पार्टियों में लाखों अजनबियों को खाना खिलाया

Jim Haynes Party
  • 1/5

एक शख्स अक्सर अपने घर पर डिनर आयोजित करता था और डिनर में ज्यादातर ऐसे लोग शामिल होते थे जिनसे वह पहले कभी नहीं मिला होता था. यानी वह अजनबियों को अपने घर बुलाता था. जिन्हें भी इस डिनर पार्टी में शामिल होना होता, उन्हें बस एक फोन या ईमेल करके अपना नाम पहले से बताने की जरूरत थी. आइए जानते हैं कौन थे ये व्यक्ति, क्यों बुलाते थे अजनबियों को...

Jim Haynes
  • 2/5

अपने घर पर हर रविवार को अजबनियों को डिनर कराने वाले ये शख्स थे जिम हैन्स. अमेरिका में जन्मे जिम पेरिस में रहते थे. पेरिस के अपने घर में अनोखी डिनर पार्टियां आयोजित करने की वजह से उन्हें 'सोशल नेटवर्किंग का गॉडफादर' भी कहा जाने लगा. इन डिनर पार्टियों में कई देशों के अलग-अलग तरह के लोग शामिल होते थे, स्थानीय लोग, ट्रैवलर, प्रवासी वगैरह. हर हफ्ते डिनर कराने का यह सिलसिला 40 साल तक चला.  (फाइल फोटो/ Getty)

Jim Haynes
  • 3/5

अपने घर ये पार्टियां शुरू करने से पहले जिम ने एक लक्ष्य रखा था- लोगों को पूरी दुनिया से रूबरू कराना. उनके बेटे जेस्पर हैन्स का मानना है कि इस काम में वे लगभग सफल रहे. जब जिम ने यह काम शुरू किया तब फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का दौर नहीं था. अजनबियों को घर बुलाने से पहले जिम कोई सवाल नहीं पूछा करते थे. मदद करने वाले लोगों को बस लिफाफे में डोनेशन देना होता था.  (फाइल फोटो/ Getty)

Advertisement
Jim Haynes Party
  • 4/5

पिछले 40 साल में जिम ने लाखों लोगों को अपने घर खाना खिलाया. दिलचस्प बात यह है कि जिम कभी खुद खाना नहीं बनाया करते थे, बल्कि गेस्ट को खाना बनाने का मौका देते थे. जिम खुद शराब नहीं पिया करते थे और उनकी डिनर पार्टियों में गेस्ट ज्यादा शराब नहीं पीते थे. ये डिनर पार्टियां कड़ाई से रात 11 बजे तक खत्म हो जाया करती थीं.
 

Jim Haynes
  • 5/5

छह जनवरी 2021 को 87 साल की उम्र में जिम हैन्स का निधन हो गया. जिम ने एम्सटर्डम में सेक्शुअल लिबरेशन मैगजीन भी प्रकाशित की थी और बाद में पेरिस की एक यूनिवर्सिटी में सेक्शुअल पॉलिटिक्स के लेक्चरर के तौर पर भी काम किया था. (फाइल फोटो/ Getty)

Advertisement
Advertisement