scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 1/11
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी साथ आए थे. 25 फरवरी को यहां से वापस अमेरिका जाने के बाद इवांका ने भारत की तारीफ में पोस्ट कीं जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 2/11
इवांका ने ट्वीट कर भारत का धन्यवाद किया था. उन्होंने लिखा, 'गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. हमने आपके खूबसूरत देश का दौरा किया और अमेरिका और भारत की ताकत, भावना और एकता का जश्न मनाया!'

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 3/11
इवांका ने लिखा, 'हमने भारत के पूरे दौरे में मानव रचनात्मकता की उपलब्धियों के स्मारक और मानव ह्रदय की अपार क्षमता के सबूत देखे.' इवांका प्रधानमंत्री मोदी के एक ट्वीट का जवाब दे रही थीं.

Advertisement
भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 4/11
इससे पहले मोदी ने लिखा था, 'भारत जेरेड और आप (इवांका) की मेजबानी करके खुश है. भारत के प्रति आपकी पसंद स्पष्ट तौर पर दिखती है. महिलाओं को सशक्त बनाने के आपके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद है आप दोनों जल्दी ही फिर भारत आएंगे.'

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 5/11
इवांका को उनके ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग भारत दौरे में अमेरिकी जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग और दिल्ली की हिंसा को नजरअंदाज करने को लेकर उन्हें घेर रहे हैं.
भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 6/11
एक यूजर ने लिखा, 'अमेरिका के लाखों टैक्सपेयर्स सरकारी पैसों पर किए गए इवांका और जेरेड की इस यात्रा का समर्थन नहीं करते हैं.'

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 7/11
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा, 'अमेरिका के लोगों ने इन दोनों को नहीं चुना है और न ही ये इस योग्य हैं. इन्हें जो भी मिला है वो बस नेपोटिज्म की वजह से मिला है.'

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 8/11
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'राजकुमारी, भारत की राजधानी में हिंसा हुई पर मुझे यकीन है कि आपने वहां बस खूबसूरत जगहें ही देखी होंगी.'

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 9/11
वहीं एक अन्य ने लिखा, 'अपनी भारत यात्रा के दौरान क्या आपने दिल्ली की खबरें देखीं? एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको वहां नहीं जाना चाहिए था.'

Advertisement
भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 10/11
इवांका को घेरते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आपने पिछले साल 80 मिलियन डॉलर की कमाई की है उसके बाद भी आप हमारे टैक्स के पैसों पर ही घूम रही हैं.'

भारत की तारीफ वाले ट्वीट को लेकर क्यों ट्रोल हो रहीं इवांका?
  • 11/11
लोग सवाल कर रहे हैं कि दो देशों के बीच ट्रेड और डिफेंस डील को लेकर होनी वाली मुलाकात में इवांका और उनके पति का आखिर क्या रोल था?

Advertisement
Advertisement