scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान

सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 1/7
ईरान ने अमेरिकी ऑपरेशन में मारे गए अपने कमांडर कासिम सुलेमानी के बारे में यूएस को खुफिया जानकारी देने वाले एजेंट को फांसी की सजा सुनाई है. पिछले साल जनवरी महीने में अमेरिका ने बगदाद में एयरस्ट्राइक कर ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर कासिम सुलेमानी को मार दिया था. सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था.

सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 2/7
ईरान की अदालत ने मंगलवार को अमेरिका और इजरायल की खुफिया एजेंसियों को सुलेमानी के बारे में जानकारी देने वाले ईरानी नागरिक को मौत की सजा सुनाई है. अमेरिका ने सुलेमानी को मध्य-पूर्व क्षेत्र में अमेरिकी सेना पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड बताया था. अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने बयान में कहा था कि उसने अमेरिकी नागरिकों और अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए ईरानी कमांडर सुलेमानी को मारा.

सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 3/7
ईरान के न्यायिक प्रवक्ता गुलाम हुसैन इस्माइली ने कहा, "अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने वाले महमूद मौसवी मज्द को फांसी की सजा सुनाई गई है. मौसवी ने हमारे दुश्मनों को शहीद सुलेमानी के बारे में जानकारी दी थी. उसने ईरान की सशस्त्र सेनाओं खासकर रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के बारे में भी इजरायल और अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों को अहम जानकारियां मुहैया कराईं."
Advertisement
सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 4/7
मौसवी को रिवॉल्यूशनरी कोर्ट में सजा सुनाई गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को बरकरार रखा है. ईरान ने कहा है कि सीआईए के जासूस को जल्द ही फांसी पर चढ़ाया जाएगा.
सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 5/7
फरवरी महीने में ईरान ने ऐलान किया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे और तेहरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में गोपनीय जानकारी लीक करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है. हालांकि, अधिकारियों ने मंगलवार को ये नहीं बताया कि मौसवी का मामला इसी ऐलान से जुड़ा है या नहीं.

सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 6/7
सुलेमानी को ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की विदेशी शाखा कुद्स सेना के प्रमुख के तौर पर दुनिया भर में ख्याति मिली हुई थी. सुलेमानी को सीरिया और इराक की लड़ाइयों में अहम भूमिका के लिए खास तौर पर जाना जाता था. सुलेमानी कुद्स फोर्स द्वारा किए गए सभी सैन्य ऑपरेशनों के अलावा इंटेलिजेंस जुटाने में भी माहिर थे. 2018 में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे डाली थी. उन्होंने कहा था, "मिस्टर ट्रंप मैं आपको बता रहा हूं कि हम आपके करीब पहुंच गए हैं, हम वहां पहुंच चुके हैं जिसके बारे में आपको अंदाजा भी नहीं है. युद्ध भले ही शुरू आप करेंगे लेकिन खत्म हम करेंगे."
सुलेमानी पर हमले में शामिल CIA के एजेंट को फांसी देगा ईरान
  • 7/7
सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान समेत पूरे मध्य-पूर्व में तूफान खड़ा हो गया था. सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने अमेरिकी फौज की मौजूदगी वाले एक इराकी एयर बेस पर रॉकेट से हमला कर दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि इस हमले में उनके किसी नागरिक या सैनिक को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि, हमले के कुछ घंटे बाद ही हाई अलर्ट पर रही ईरान की सेना ने गलती से तेहरान से यात्रियों को ले जा रहे यूक्रेन के एक विमान को ही निशाना बना दिया. इसमें ईरान के कई यात्रियों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement