अमेरिकी सेना ने कहा, ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद यूएई और कतर में अमेरिकी सेना को अलर्ट पर कर दिया गया. बहरीन में तैनात अमेरिकी नौसेना ने भी ईरान के अमेरिकी एयरक्राफ्ट के मॉडल का इस्तेमाल करने की आलोचना की है. अमेरिकी कमांडर रेबेका रेब्रिच ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'हम ईरान के डमी एयरक्राफ्ट कैरियर पर हमला करने और अभ्यास से अवगत हैं. अमेरिकी नौसेना जहां समुद्री सुरक्षा के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अभ्यास करती है वहीं ईरान डराने-धमकाने के मकसद से आक्रामक अभ्यास करता है.'
(Photo Credit: AP)