scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोन कॉल, भारत की बढ़ी टेंशन

इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 1/8
जब भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद सुलझाने में व्यस्त है, पाकिस्तान इसे बांग्लादेश के साथ अपनी करीबी बढ़ाने के मौके पर इस्तेमाल कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को टेलिफोन पर बातचीत की. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ऐसी बातचीत होना बेहद असामान्य बात है और भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाला भी है.
इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 2/8
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय से जारी किए गए बयान के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ अपने भाईचारे के संबंध को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. दोनों देश आपसी भरोसे और संप्रभुता की बराबरी के आधार पर अपने रिश्तों को आगे ले जाएंगे. इमरान खान ने शेख हसीना को पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया.

इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 3/8
इमरान खान ने कोरोना महामारी से बांग्लादेश में हुईं मौतों को लेकर संवेदना जाहिर की. बांग्लादेश में आई बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान को लेकर भी इमरान ने मदद भेजने का प्रस्ताव पेश किया और प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की.
Advertisement
इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 4/8
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी की वजह से आईं चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर चर्चा की. इमरान ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना से बातचीत में अपनी सरकार के प्रयासों की जानकारी दी और महामारी को ठीक तरह से हैंडल करने को लेकर बांग्लादेश सरकार की तारीफ की. इमरान खान विकासशील देशों के लिए विकसित देशों और वैश्विक संस्थाओं से कर्ज में राहत देने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बातचीत में उन्होंने अपनी इस पहल का भी जिक्र किया.
इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 5/8
बांग्लादेश से अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के साथ भाईचारेपूर्ण संबंध की बहुत अहमियत है. इमरान ने भविष्य में दोनों देशों के नेताओं और लोगों के नियमित संवाद की जरूरत पर जोर दिया.
इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 6/8
दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क को लेकर इमरान खान ने कहा कि दोनों देश के बीच क्षेत्र की शांति और संपन्नता के लिए सहयोग जरूरी है.
इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 7/8
इमरान खान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बातचीत में कश्मीर को लेकर भी चर्चा की. इमरान खान ने कश्मीर में कथित गंभीर हालात होने का हवाला देते हुए इसके शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया और कहा कि क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी है.
इमरान और शेख हसीना के बीच अचानक फोनकॉल, भारत की बढ़ी टेंशन
  • 8/8
पाकिस्तान और बांग्लादेश की नजदीकियों की चर्चा तब शुरू हो गई थी जब जून महीने में बांग्लादेश में पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मुलाकात की थी. पाकिस्तान की मीडिया में भी इस मुलाकात को लेकर काफी हलचल रही. शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश भारत का भरोसेमंद दोस्त रहा है लेकिन पाकिस्तान के साथ बढ़ती करीबी भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
Advertisement
Advertisement