scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी

सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 1/8
सऊदी अरब और कुवैत में पबजी वीडियो गेम के नए वर्जन को लेकर धार्मिक विवाद छिड़ गया है. कुवैत की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो गेम के नए वर्जन में 'मूर्ति पूजा' को शामिल किए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है.

सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 2/8
पबजी ने 'मिस्टीरियस जंगल मोड' नाम से नया वर्जन रिलीज किया है जिसमें खिलाड़ी मूर्ति पूजा करते हुए नजर आते हैं. कुवैत के कई धार्मिक गुरुओं ने पबजी के नए वर्जन को लेकर चेतावनी जारी की है और प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के इस्लाम विरोधी विचारों से बच्चों को बचाएं. इस्लाम में मूर्ति पूजा प्रतिबंधित है.
सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 3/8
मिस्टीरियस जंगल मोड में जंगल फूड, हॉट एयर बैलून्स समेत कई नए फीचर्स जारी किए हैं लेकिन विवाद 'टोटेम्स' को लेकर शुरू हुआ है. वीडियो गेम्स में टोटेम्स ताकतवर मूर्तियां हैं और इनकी पूजा करके खिलाड़ी फिर से सेहतमंद हो सकता है और उसे एनर्जी ड्रिंक, हेल्थ किट जैसी कई चीजें मिल जाती हैं. पबजी खेलने वाले तमाम मुस्लिम इस नए वर्जन का विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि कई लोग अपना गुस्सा गेम में टोटेम्स को जलाकर जाहिर कर रहे हैं.
Advertisement
सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 4/8
कुवैत यूनिवर्सिटी में शरिया कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. बासम अल शट्टी ने गल्फ न्यूज से बताया, वीडियो गेम के कई अच्छे और बुरे पहलू हो सकते हैं लेकिन पबजी ने मूर्ति पूजा के जरिए इस्लामिक मान्यताओं का उल्लंघन किया है और ये इस्लाम में सबसे बड़ा पाप है. इस्लाम में सिर्फ ताकतवर अल्लाह की इबादत में ही सिर झुकाया जाता है.
सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 5/8
बेसिक एजुकेशन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. राशिद अल अलीमी ने कहा, ये खेल मुस्लिमों के लिए खतरनाक है क्योंकि ये ऐसी पीढ़ियां पैदा करेंगे जिन्हें तौहीद या इस्लाम का अपमान करने वाले सिद्धांतों के बारे में कुछ पता ही नहीं होगा. इस्लाम एकेश्वरवाद में यकीन रखता है. अल्लाह ही इस दुनिया को बनाने वाला और इसकी रक्षा करने वाला है.

सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 6/8
डॉ. बासम ने कहा, लाखों बच्चों और युवाओं का पसंदीदा ये गेम सिर्फ मनोरंजन नहीं है बल्कि ये खतरनाक है क्योंकि ये बहुदेववाद का पाठ पढ़ाता है, वे पहले इसे खेलेंगे और फिर इसके आदी हो जाएंगे.
सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 7/8
सऊदी अरब की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में फंडामेंटल रिलीजन के प्रोफेसर डॉ. आरेफ बिन सुहैमी ने गल्फ न्यूज से कहा, इस्लाम सहिष्णुता, संतुलन, सुधार, बराबरी और सहमति जैसी चीजें सिखाता है और लोगों के हित में मध्यम मार्ग वाली सभी चीजों को प्रोत्साहित करता है. शरिया में शूटिंग, स्विमिंग, हॉर्स राइडिंग जैसे गेम खेलने की इजाजत है लेकिन कुछ ऐसे गेम हैं जो प्रतिबंधित हैं. जैसे- गैम्बलिंग यानी जुआं.
सऊदी-कुवैत में PUBG पर छिड़ा विवाद, मूर्ति पूजा को लेकर नाराजगी
  • 8/8
प्रोफेसर सुहैमी ने कहा, वीडियो गेम्स में कानून या धर्म विरोधी चीजों को लेकर प्रतिबंध लगाया जाता है. चूंकि इस्लाम में मूर्ति पूजा बैन है इसलिए पबजी गेम का नया वर्जन विवादास्पद है.
Advertisement
Advertisement