scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पाकिस्तान के शिया मुसलमानों को निशाना बना रहा UAE: रिपोर्ट

Shia Pakistanis
  • 1/8

खाड़ी के देशों में पाकिस्तान के लाखों लोग काम करते हैं. इनमें यूएई, सऊदी अरब, कतर, बहरीन और कुवैत में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक हैं. पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार के लिए इन पाकिस्तानियों की कमाई अहम स्रोत है. लेकिन इन देशों में काम करने वाले पाकिस्तान के नागरिकों की जिंदगी बेहद मुश्किल है. कई कामगारों को शिया होने की वजह से भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ह्यूमन राइट्स वॉच की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई पाकिस्तान के शिया मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बना रहा है. 

( फाइल फोटो-Getty Images)

Shia Pakistanis
  • 2/8

अमेरिका के एक मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात ने अक्टूबर महीने से लेकर अब तक शिया होने की वजह से चार पाकिस्तानियों को जबरन गायब किया और छह अन्य को पाकिस्तान वापस भेज दिया.

(फोटो-Getty Images)

Shia Pakistanis
  • 3/8

न्यूयॉर्क के मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने जारी एक रिपोर्ट में बताया कि ये दसों पाकिस्तानी यूएई में कई साल से रह रहे थे और ज्यादातर मैनेजर, सेल्स स्टाफ, छोटी-छोटी कंपनियों के सीईओ, मजदूर, ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे थे. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Shia Pakistanis
  • 4/8

ह्यूमन राइट्स वॉच ने इससे पहले कहा था कि सैकड़ों एक्टिविस्ट, शिक्षाविद और वकील यूएई की जेलों में लंबी सजा काट रहे हैं. लेकिन यूएई ने उन आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था.


(फोटो-Getty Images)

Shia Pakistanis
  • 5/8

मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है, 'यूएई प्रशासन ने छह पाकिस्तानियों को पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में जेल से रिहा करने के बाद डिपोर्ट कर दिया. इससे पहले इन पाकिस्तानियों को तीन सप्ताह से पांच महीने तक हिरासत में रखा गया था.'

 (फोटो-Getty Images)

Shia Pakistanis
  • 6/8

रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह जेल में बंद चार अन्य पाकिस्तानियों में से एक छह महीने बाद अपने परिवार को इसकी सूचना देने में सफल रहा. परिवार वालों का आज भी इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके घर के सदस्य को यूएई के अधिकारियों ने क्यों पकड़ा और हिरासत में रखा. 

(फोटो-Getty Images)

Shia Pakistanis
  • 7/8

मानवाधिकार संगठन का दावा है कि उसने परिवार के सदस्यों से बात की थी जिन्होंने बताया कि वे अन्य पाकिस्तानी शियाओं के बारे में जानते हैं जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने सितंबर में हिरासत में लिया था. 

(फोटो-Getty Images)

Shia Pakistanis
  • 8/8

ह्यूमन राइट्स वॉच का आरोप है कि यूएई के अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से शिया लोगों को निशाना बनाना आम है चाहे वो लेबनानी, इराकी, अफगानी, पाकिस्तानी हों या कोई और. मानवाधिकार संगठन का यह भी आरोप है कि अक्सर इस तरह की घटनाएं तब होती हैं जब क्षेत्र में तनाव बढ़ता है. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement