scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!

कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 1/12
चीन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. कोरोना वायरस से अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है. चीन में करीब 40,171 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 187,518 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं. इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों के साथ चीनी अधिकारी बदसलूकी करते हुए दिख रहे हैं.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 2/12
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज को एक डिब्बे में बंद कर ट्रक में रख दिया गया है. बॉक्स में लॉक होने के बाद महिला की चीखें सुनाई पड़ती हैं.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 3/12
महिला का पार्टनर उसे सांत्वना देने की कोशिश करता है लेकिन बॉक्स में लॉक होने के बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. चीन प्रशासन संक्रमित लोगों को अलग जगहों पर रख रहा है ताकि बाकी लोगों में संक्रमण ना फैले.

Advertisement
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 4/12
एक अन्य वीडियो में चीनी पुलिस कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में एक महिला को जबरन हिरासत में ले लेती है. महिला को उसकी कार से जबरन खींचकर बाहर निकाला जाता है. पुलिस अधिकारी बाद में उसे सड़क पर ही छोड़ देते हैं और फिर ट्रांसपोर्ट वैन आकर उसे ले जाती है.

कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 5/12
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को उनके घरों से घसीटकर ले जाया जा रहा है. कई लोग इस दौरान जबरदस्त प्रतिरोध करते हैं.

कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 6/12
इन लीक वीडियो से कुछ लोग इस नतीजे पर पहुंचने लगे हैं कि चीनी अधिकारी कोरोना वायरस के असर को दुनिया से छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. चीनी प्रशासन ने वायरस के केंद्र वुहान को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 7/12
कभी सबसे व्यस्त रहने वाले वुहान शहर में किसी भुतहे बंगले की तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 8/12
चीनी प्रशासन खतरनाक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद कठोर कदम उठा रहा है. कई अधिकारी घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं और संक्रमित मरीजों को बाहर निकालकर उन्हें क्वैरेंटाइन सेंटर में ले जाकर बिल्कुल अलग-थलग कर दिया गया है.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 9/12
चीन ने 1 करोड़ आबादी वाले शहर वुहान को पूरी तरह से बंद कर दिया है. लोगों को जबरन कैंप में तो ले जाया जा रहा है लेकिन वहां मेडिकल सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में वुहान के लोगों को अकेले बेसहारा छोड़ दिए जाने को लेकर डर सता रहा है.

Advertisement
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 10/12
हुबेई प्रांत के भीतर भले ही कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हों लेकिन चीन के दूसरे हिस्सों में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यानी चीन के इस शहर को पूरी तरह से बंद करने का असर पड़ रहा है.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 11/12
थर्ड पीपल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा, बड़ी आबादी के हित में यही अच्छा है कि इनलोगों को अलग कर दिया जाए. कुछ लोग कह सकते हैं कि इस शहर की कुर्बानी दी गई लेकिन इसे फैलने से रोकने के लिए ये जरूरी कदम था.
कोरोना के मरीजों पर चीन का जुल्म, बक्से में किया जा रहा बंद!
  • 12/12
पेकिंग यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल के एक प्रोफेसर झांग कियानफन ने कहा, वायरस को फैलने से रोकने के लिए इन शहरों का लॉकडाउन जरूरी था लेकिन यहां पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं भी होनी चाहिए. लॉकडाउन का मतलब ये नहीं है कि इन शहर के लोगों को पूरी दुनिया से काट दिया जाए और उन्हें उनके हाल पर या मरने के लिए छोड़ दिया जाए.

Advertisement
Advertisement