इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों एक जर्मन की सेल्फी खूब चर्चा में है. सेल्फी में जर्मन नागरिक के अलावा, उनकी कार है और एक फ्रेंडली जेब्रा.
24 साल के माल्टे वोस्टेफेल्ट बीते दिनों जर्मनी के सफारी पार्क घूमने गए थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक जेब्रा से हुई, जो इतना फ्रेंडली था कि उसने एक नहीं बल्कि माल्टे के साथ कई सेल्फी पोज दिए.
माल्टे बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के स्टूडेंट हैं. उन्होंने बताया कि जेब्रा ने कार के विंडो से अपना सिर अंदर कर लिया, जिसके बाद उन्होंने उनके साथ खूब मस्ती की.
हालांकि माल्टे यह मानते हैं कि सफारी पार्क में जानवरों के कारण कार के शीशे चढ़ाकर रखने को कहा जाता है.