भारत कोरोना संकट को लेकर अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी बढ़ती जा रही है कि अस्पताल में बेड्स तक की कमी होने लगी है. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जान चली जा रही है. हालात ये हो गए हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने भारत में कोरोना महामारी की स्थिति पर गहरा दुख जताया है. राहत की बात यह है कि मुश्किल समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई भारत की अपील का असर लगातार देखने को मिल रहा है. दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
(फोटो-AP)
अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद अब फ्रांस, भारत की मदद के लिए सामने आया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फेसबुक पर खास संदेश लिखकर भारत का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है और साथ ही मदद मुहैया कराये जाने की बात कही है. (फोटो-AP)
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फेसबुक पर लिखे एक संदेश में कहा, 'हम जिस महामारी से गुज़र रहे हैं, कोई इससे अछूता नहीं है. हम जानते हैं कि भारत एक मुश्किल दौर से गुज़र रहा है.' (फोटो-AP)
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, 'फ्रांस और भारत हमेशा एकजुट रहे हैं. हम अपनी सहायता प्रदान करने के लिए तत्परता से जुटे रहे हैं. फ्रांस भारत को मेडिकल उपकरण, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेगा. प्रत्येक जेनरेटर परिवेशीय वायु से ऑक्सीजन का उत्पादन करके एक अस्पताल को 10 साल तक आत्मनिर्भर बना सकता है..'
(फाइल फोटो-ट्विटर/@FranceinIndia)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा, 'हमारे मंत्रालयों के विभाग कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी फ्रांसीसी कंपनियां लामबंद हो रही हैं और वे पहले से अधिक संख्या में मौजूद हैं. एकजुटता हमारे राष्ट्र के केंद्र में है. यह हमारे देशों के बीच मित्रता के केंद्र में है. हम एक साथ मिलकर ये लड़ाई जीतेंगे.'
(फोटो-AP)
वहीं भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनैन ने राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के फेसबुक पोस्ट को शेयर किया और लिखा राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का संदेश भारत के समर्थन में फ्रांस की बड़ी एकजुटता को दर्शाता है. भारत और फ्रांस की दोस्ती के दिल में एकजुटता है. हम साथ मिलकर लड़ेंगे.
President @EmmanuelMacron's message on France's massive solidarity mission in support of India. Solidarity is at the heart of the friendship between France and India. We will win this fight together.
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) April 27, 2021
Facebook message👉 https://t.co/mzTCHpZCTl pic.twitter.com/gIWl4TlD4H
इससे पहले, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनैन ने ट्वीट कर बताया था कि फ्रांस भारत के साथ खड़ा है. अगले कुछ दिनों में फ्रांस न केवल तात्कालिक राहत भेजेगा बल्कि दीर्घकालीन क्षमता के लिए भी मदद भेजेगा.
#FranceStandsWithIndia
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) April 26, 2021
In the next few days, 🇫🇷 will deliver to 🇮🇳 not only immediate relief but also long-term capacities:
- 8 high capacity oxygen generators, each providing yearlong O2 for 250 beds
- Liquid O2 for 2000 patients for 5 days
- 28 ventilators & equipment for ICUs
फ्रांसीसी राजदूत ने बताया कि फ्रांस भारत को 8 उच्च क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेटर मुहैया करा रहा है जिसमें प्रत्येक जेनरेटर वर्षों तक 250 बेड्स के लिए ऑक्सीजन तैयार करेंगे. पांच दिन के लिए 2000 मरीजों के लिक्विड ऑक्सीजन भी मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा फ्रांस भारत को 28 वेंटीलेटर और ICU के लिए उपकरण मुहैया कराएगा.
(फाइल फोटो-PTI)
फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनैन ने बताया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध पर शुरू किए गए इस बड़े एकजुटता मिशन को भारत और यूरोपीय संघ में मौजूद फ्रांसीसी कंपनियों का समर्थन प्राप्त है. इसका उद्देश्य आपातकाल में प्रतिक्रिया देना और भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को दीर्घकालिक मदद को बढ़ावा देना है.