scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

राजशाही का अपमान करने पर महिला को 43 साल की जेल, फेसबुक पर शेयर किया था पोस्ट

Thai King
  • 1/5

थाईलैंड की एक पूर्व सिविल सर्वेंट को राजशाही के अपमान के आरोप में 43 साल जेल की सजा सुनाई गई है. अंचन नाम की पूर्व महिला अफसर को कुल 87 साल तक जेल की सजा हो सकती थी, लेकिन दोष स्वीकार करने की वजह से उनकी सजा घटाकर करीब 43 साल कर दी गई.
(फोटोज- AFP)

Thai King
  • 2/5

60 साल से अधिक उम्र की अंचन को मंगलवार को बैंकॉक के क्रिमिनल कोर्ट ने दोषी करार दिया. फेसबुक और यूट्यूब पर राजशाही का अपमान करने वाले ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद उन पर कार्रवाई शुरू की गई थी. थाईलैंड के कानून में राजशाही का अपमान करने पर सजा का प्रावधान है. राजशाही के अपमान के 29 मामलों में उन्हें दोषी करार दिया गया. 

Thai King
  • 3/5

थाईलैंड की राजशाही के कथित अपमान की यह घटना करीब 6 साल पहले की है, जब 2014 में देश में राजतंत्र के खिलाफ भावनाएं बढ़ने लगी थीं. अंचन को जनवरी 2015 से नवंबर 2018 तक जेल में ही रखा गया था. वहीं, अब अंचन को ऐसे समय में सजा सुनाई गई है जब थाईलैंड में राजशाही के खिलाफ एक बार फिर गुस्सा बढ़ रहा है. हाल के वक्त में कई बार थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं.

Advertisement
Thai King
  • 4/5

इस मामले की सुनवाई शुरुआत में मिलिट्री कोर्ट में हुई थी और तब अंचन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था, लेकिन क्रिमिनल कोर्ट में मामले का ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया.

Thai King
  • 5/5

अंचन ने बतौर सिविल सर्वेंट थाईलैंड में करीब 40 साल तक काम किया है. रिटायर होने से ठीक एक साल पहले अंचन को गिरफ्तार कर लिया गया था. थाईलैंड के कानून के तहत कोई भी व्यक्ति राजशाही के अपमान का मामला दर्ज करा सकता है और इस कानून का इस्तेमाल अक्सर विरोधी आवाजों को दबाने के लिए किया जाता है.
 

Advertisement
Advertisement