scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 1/13
पाकिस्तान के दोस्त तुर्की राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने गुरुवार को दिल्ली हिंसा पर उत्तेजनापूर्ण प्रतिक्रिया दी है. नई दिल्ली में हुई हिंसा में 38 मौतों के बाद तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिल्ली हिंसा में मुस्लिमों के नरसंहार का आरोप लगाया.

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 2/13
तुर्की राष्ट्रपति ने अंकारा में अपने भाषण में कहा, 'वर्तमान में भारत एक ऐसा देश बन गया है जहां नरसंहारों को अंजाम दिया जा रहा है.' उन्होंने सवाल किया, किसका नरसंहार? मुस्लिमों का नरसंहार. कौन कर रहा है- हिंदू.

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 3/13
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध कर रहे गुटों के बीच छिड़े संघर्ष में 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

Advertisement
दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 4/13
एर्दोगन खुद को मुस्लिमों और इस्लाम का मसीहा दिखाने की कोशिश करते रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ ने ट्यूशन सेंटरों में पढ़ रहे मुस्लिमों के बच्चों को लोहे की रॉड से पीटा जैसे कि वे उन्हें मारना चाहते हों.
दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 5/13
एर्दोगन ने कहा, 'ये लोग कैसे वैश्विक शांति स्थापित होने देंगे? ये असंभव है. भाषण देते वक्त- क्योंकि उनकी आबादी ज्यादा है- वे कहते हैं कि हम मजबूत हैं लेकिन ये ताकत नहीं है.'

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 6/13
भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति के बयान पर जवाब दिया है. भारत ने गुरुवार को तुर्की को देश के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी. भारत ने साथ ही अंकारा को सीमापार आतंकवाद को प्रोत्साहित करने के खिलाफ आगाह भी किया.

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 7/13
तुर्की में हो रहे मानवाधिकार परिषद के 43वें सत्र में पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का मुद्दा उठाने के बाद 'राइट टु रिप्लाई' के तहत भारत के स्थायी मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी विमर्श आर्यन ने कहा, 'मैं तुर्की को केवल यही सलाह दे सकता हूं कि भारत के आंतरिक मामले पर टिप्पणी करने से दूर रहे और घरेलू राजनीति की समझ बेहतर करे.'
दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 8/13
आर्यन ने कहा, 'मैं उन्हें सीमापार आतंकवाद प्रोत्साहित करने के खिलाफ आगाह भी करना चाहता हूं.'
दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 9/13
तुर्की कश्मीर मुद्दे पर भी पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने यूएन महासभा में भी कश्मीर का मुद्दा उठाया था. यही नहीं, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन नागरिकता कानून की भी आलोचना कर चुके हैं.
Advertisement
दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 10/13
मुस्लिम देशों के सबसे बड़े वैश्विक मंच इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने गुरुवार को दिल्ली में हुई हिंसा पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. इस्लामिक सहयोग संगठन ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए हिंसा की निंदा की है.

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 11/13
ओआईसी ने ट्वीट किया, भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हालिया हिंसा में तमाम मौतें हुईं और मासूम लोग जख्मी हुए जो खतरे की घंटी है. नई दिल्ली में हुई हिंसा में मुस्लिमों की संपत्ति और मस्जिदों को नुकसान पहुंचाए जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं. संगठन ने कहा कि इन घृणित कृत्यों के पीड़ित के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 12/13
ओआईसी ने #IndianMuslimsInDanger हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए भारतीय प्रशासन से मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़काने और साजिश रचने वाले लोगों को सजा दिलाकर न्याय सुनिश्चित करने की मांग की. ओआईसी ने ये भी कहा कि भारतीय प्रशासन अपने मुस्लिम नागरिकों और देश भर में इस्लाम के पवित्र स्थलों की सुरक्षा करे.

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया भड़काऊ बयान
  • 13/13
ओआईसी के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने भी जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, संगठन का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत, चुनिंदा और गुमराह करने वाला है. जमीनी तौर पर हालात सामान्य करने और विश्वास का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. हम ऐसे संगठनों से अपील करते हैं कि इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान जारी ना करें.

Advertisement
Advertisement