कोरोना महामारी के बीच जी-7 वार्ता के लिए ब्रिटेन पहुंचा पूरा भारतीय प्रतिनिधिमंडल सेल्फ आइसोलेट हो गया है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को आइसोलेट होने के लिए कहा है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि उन्हें संभावित कोरोना पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने के बारे में बताया गया है.
(फोटो-Getty Images)
बीबीसी न्यूज के मुताबिक, एस जयशंकर ने कल ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल से मुलाकात की थी. लेकिन अब उन्होंने हर मीटिंग वर्चुअली करने को कहा है. भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है, लेकिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल को अतिथि के तौर पर इस बैठक में आमंत्रित किया गया है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक, सेल्फ आइसोलेशन की अवधि 10 दिन है.
(फोटो-रॉयटर्स)
बहरहाल, ब्रिटेन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि भारत के विदेश मंत्री जयशंकर व्यक्तिगत तौर पर मीटिंग में शिरकत नहीं कर पाएंगे. एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.
(फोटो-Getty Images)
राजनयिक अधिकारी ने कहा, अब वे (जयशंकर) वर्चुअली मीटिंग में भाग लेंगे. हम सख्त कोरोना प्रोटोकॉल लागू कर रहे हैं और हर रोज कोरोना की टेस्टिंग भी हो रही है.
(फोटो-PTI)
जी-7 समूह में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं. जी-7 समूह के नेताओं की बैठक कार्नवाल में अगले महीने होने वाली है, लेकिन इन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक अभी ब्रिटेन में चल रही है. इसमें आमंत्रण मिलने पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी ब्रिटेन पहुंचा हुआ है.
(फोटो-PTI)
जी-7 समहू के देशों की यह फेस-टू-फेस बैठक करीब 2 साल बाद हो रही है. इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया है क्योंकि ब्रिटेन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है.
(फोटो-PTI)
बहरहाल, मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल मिले थे. इस मुलाकात के बाद प्रीति पटेल ने मास्क पहने दोनों की तस्वीर भी ट्वीट की थी. प्रीति पटेल ने भारत के साथ व्यापारिक और निवेश संबंधी नए करार को लेकर खुशी जाहिर की थी. (फोटो-ट्विटर/@pritipatel)
A pleasure to welcome @DrSJaishankar to the @UKHomeOffice today as we signed the landmark Migration & Mobility deal as part of our New Plan for Immigration, providing new opportunities for our young people to live and work here and in India as we recover from the pandemic.
— Priti Patel (@pritipatel) May 4, 2021
🇬🇧🇮🇳 pic.twitter.com/AWWorBRDze
भारतीय प्रतिनिधिमंडल के आइसोलेट होने पर माना जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त नियमों का पालन करने की वजह से ऐसा हुआ है. हालांकि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने फैसला किया है कि जो बैठक में हिस्सा ले रहे हैं, उन्हें सेल्फ आइसोलेट होने की आवश्यकता नहीं है.
(फोटो-रॉयटर्स)
फिलहाल, जी-7 वार्ता में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का रोजाना टेस्ट किया जा रहा है. बुधवार को जयशंकर ने कहा कि उन्हें संभावित कोरोना पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने के बारे में बताया गया है. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि ऐहतियात बरतते हुए वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेने का फैसला किया है.
Was made aware yesterday evening of exposure to possible Covid positive cases. As a measure of abundant caution and also out of consideration for others, I decided to conduct my engagements in the virtual mode. That will be the case with the G7 Meeting today as well.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 5, 2021
(फोटो-रॉयटर्स)