पाकिस्तान ने कहा, यह भी निंदनीय है कि भारत पड़ोसी देशों के कथित प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के ठिकाने के तौर पर खुद को पेश करता है. गुजरात दंगे, समझौता एक्सप्रेस नरसंहार, गोरक्षकों द्वारा लिचिंग, घर वापसी और लव जिहाद जैसी स्कीम, सिख, जैन और ईसाइयों के खिलाफ हिंसा, यहां तक कि दलितों का उत्पीड़न. ये सब कट्टर हिंदूवादी विचारधारा द्वारा शासित न्यू इंडिया की पहचान हैं.