भारत में कोरोना संकट के बीच चीन की तरफ से पिछले एक हफ्ते में दो बार मदद की पेशकश की जा चुकी है. चीन ने सोमवार को बयान में कहा कि भारत अपनी जरूरतों के बारे में बताए ताकि हम उसकी मदद कर सके. हालांकि, दूसरी तरफ रिपोर्ट्स आईं कि चीन की सरकारी विमानन कंपनी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपने सभी माल वाहक विमानों पर अगले 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है. इससे भारत में जरूरी मेडिकल उत्पादों की सप्लाई भी प्रभावित होती. चीन के विरोधाभासी रुख को लेकर उठ रहे सवालों के बीच चीनी एयरलाइंस ने अब अपने फैसले पर विचार करने और नई योजना लाने की बात कही है. (फोटो-Getty Images)
भारत को ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स जैसे अहम सप्लाई करने वाले फ्लाइट्स को लेकर चीनी कंपनी ने कहा कि वो सर्विस शुरू करने को लेकर नए प्लान पर काम कर रही है. इन विमानों के जरिये भारत को अतिआवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की आपूर्ति की जा रही थी. (फोटो-Getty Images)
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन एयरलाइंस ने कहा है कि भारत कोरोना संकट का सामना कर रहा है, लिहाजा भारत के लिए कार्गों फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की नई योजना पर चर्चा की जा रही है. (फोटो-Getty Images)
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सिचुआन एयरलाइंस ने अगले 15 दिनों के लिए अपने सभी कार्गों फ्लाइट्स निलंबित कर दिए हैं. एयरलाइंस के इस फैसले से चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स सहित मेडिकल सप्लाई खरीदने के भारतीय व्यापारियों के प्रयासों को गहरा झटका लगा था. इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय से भी भारत जा रही कार्गो फ्लाइट रोकने और आपूर्ति प्रभावित होने को लेकर सवाल किया गया था. इस सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ये मेडिकल आपूर्ति सामान्य कारोबारी समझौते के तहत की जा रही थी लेकिन अगर भारत अलग से अनुरोध करता है तो हम उसकी मदद करेंगे. (फोटो-Getty Images)
अब एक दिन बाद सिचुआन एयरलाइंस ने कहा है कि हम भारत के लिए मालवाहक विमानों की सेवाओं को निलंबित करने की मूल योजना का पुनर्मूल्यांकन कर रहे हैं. अब भारत के लिए कार्गो सेवाओं के शुरू करने को लेकर नई योजना पर चर्चा कर रहे हैं. (फोटो-Getty Images)
बहरहाल, सिचुआन एयरलाइंस की हिस्सेदार कंपनी सिचुआन चौनहांग लॉजिस्टिक कंपनी लिमिटेड ने जारी एक पत्र में कहा था कि एयरलाइन ने छह मार्गों पर अपनी मालवाहक उड़ानों को निलंबित कर दिया है. कंपनी ने बयान में कहा था कि भारत में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले 15 दिनों तक मालवाहक विमानों की सेवा को निलंबित किया जा रहा है. सिचुआन एयरलाइंस भारत में विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 11 कार्गो उड़ानों का संचालन करती है.(फोटो-Getty Images)
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के लिए सिचुआन एयरलाइंस की आम तौर पर दो नियमित उड़ानें हैं, लेकिन सोमवार को किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी. पांच से 25 अप्रैल के बीच रोजाना पांच मालवाहक विमान चीन से भारत के लिए उड़ान भर रहे थे जिसमें सिचुआन एयरलाइंस और एसएफ एयरलाइंस की कार्गो फ्लाइट्स शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अभी तक एसएफ एयरलाइंस की कार्गो सेवा सामान्य है. (फोटो-AP)
कार्गो फ्लाइट्स को सस्पेंड किए जाने से चीन के कारोबारियों से भारत को मेडिकल इक्यूपमेंट्स मिलने में परेशानी खड़ी हो गई थी. यह भी शिकायत मिली कि चीनी निर्माताओं ने ऑक्सीजन संबधी उपकरणों की कीमतों को 35 से 40 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया है. इसके अलावा चीन ने माल भाड़ा में भी 29% की बढ़ोतरी की है. (फोटो-AP)
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, शंघाई में माल भेजने की कंपनी साइनो ग्लोबल लॉजिस्टिक के सिद्धार्थ सिन्हा ने बताया कि सिचुआन एयरलाइंस के फैसले से दोनों देशों के कारेाबारियों द्वारा तेजी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने और भारत को भेजने में बाधा उत्पन्न होगी.
बता दें कि चीन ने नवंबर 2020 से भारतीयों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है. सिर्फ भारतीय राजनयिकों से इससे छूट प्राप्त है. सिचुआन एयरलाइंस के फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा था कि चीन भारत की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है और हर मुमकिन मदद के लिए तैयार है. दोनों तरफ से बातचीत चल रही है. हालांकि सिचुआन एयरलाइंस के फैसले पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने इस सिलसिले में कंपनी से ही बात करने को कहा था.