scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन में बर्फीला तूफान, माइनस 40 पहुंचा पारा, बीजिंग में ठंड ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड, देखें Photos

China Weather
  • 1/8

China Winters: चीन में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खासकर चीन की राजधानी बीजिंग में तापमान शून्य से बहुत नीचे पहुंच गया है. बीजिंग में बर्फीले तूफान ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. 

China Winters
  • 2/8

इससे पहले साल 1951 में बीजिंग में इस तरह की सर्दी पड़ी थी जहां बर्फीले तूफान और माइनस तापमान ने लोगों की जीना मुश्किल किया था. चीन के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्सों में पिछले सप्ताह से रिकॉर्ड तोड़ ठंड महसूस की जा रही है. 

China Winter Update
  • 3/8

आर्कटिक से आ रही ठंडी हवाओं के चलते पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से 40 सेल्सियस (शून्य से 40 फ़ारेनहाइट) नीचे पहुंच गया है. बता दें, बीजिंग में सर्दी का 72 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. 

Advertisement
China Winters Update
  • 4/8

बीजिंग में एक मौसम वेधशाला के मुताबिक, 11 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच 300 घंटे से अधिक वक्त तक तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. बीजिंग डेली के मुताबिक, इस अवधि में राजधानी ने लगातार नौ दिनों तक शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. 

China Snowfall
  • 5/8

चीन के शेडोंग प्रांत के किंगझोउ में झरने जम गए हैं. चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. वहीं, लियाओनिंग प्रांत के शेनयांग में हुनहे नदी में पेड़ों की टहनियों पर बर्फ की मोटी-मोटी पर्तें नजर आ रही हैं. 

China Weather Update
  • 6/8

ठंड ने पूरे चीन के कई राज्यों को प्रभावित किया है. कई इलाकों में स्कूलों को बंद करना पड़ा तो वहीं, परिवहन सेवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. (Pic Credit: People's Daily, China)

China Weather
  • 7/8

मध्य चीन के हेनान प्रांत और बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम वाले इलाकों में गर्मी प्रदान करने वाली सिस्टम फेल हो गए हैं. जियाओजुओ शहर में थर्मल पावर सप्लायर ज्यादा डिमांड की वजह से बंद हो चुके हैं. जियाओजुओ वांगफांग एल्यूमिनियम मैन्यूफैक्चरिंग में हीटिंग बॉयलर्स हैं, जो इस समय खराब हो चुके हैं. अब वो गर्म पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. (Pic Credit: People's Daily, China)

China Mausam
  • 8/8

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार ठंड के चलते हेनान प्रांत में ऊर्जा आपूर्ति पर तनाव पड़ रहा है.वहीं, रिपोर्ट्स की मानें भयंकर ठंड के चलते कुछ हीटिंग बॉयलर खराब हो गए हैं. (Pic Credit: People's Daily, China)

Advertisement
Advertisement