मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग में 38 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. कई घंटों बाद दमकलकर्मी इस आग पर काबू पा पाए. (AP)
स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के लिए कपड़ा कंपनी को ही जिम्मेदार ठहराया है. जोर देकर कहा गया है कि तमाम नियमों को ताक पर रखकर फैक्ट्री में काम किया जा रहा था.
शुरुआती जांच से पता चला है कि वेल्डिंग ऑपरेशंस में स्पार्क से यह आग लगी है. अब क्योंकि फैक्ट्री में कॉटन का काम होता था, इसी वजह से आग फैलती चली गई और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री इसकी आगोश में आ गई.
A fire has killed 38 people at a company dealing in chemicals and other industrial goods in central China’s Henan province. Two other people were injured, the local government in part of Anyang city said. https://t.co/dAnlDbqi19
— The Associated Press (@AP) November 22, 2022
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस आग में झुलसे घायलों के इलाज के हरसंभव प्रयास करने का आह्वान किया है. इसके साथ ही इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा करने की बात कही है.
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड को भी काबू में करने में कम से कम 63 दमकल के वाहन और 240 कर्मियों की जरूरत पड़ी. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारों के मुताबिक चीन में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. लापरवाही भी बड़े स्तर पर की जा रही है, इसी वजह से इस प्रकार की आग की घटनाएं भी ज्यादा होती दिख रही हैं.