कहा जा रहा है कि नेपाल के नक्शे को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए
प्रधानमंत्री ओली को प्रेरित करने में चीनी राजदूत की भी भूमिका रही है. राजदूत यान्की ने मंगलवार को ही इंडियन आर्मी चीफ मनोज नरवणे के नेपाल में चीन के दखल करने के आरोप को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आर्मी चीफ ने कहा था कि नेपाल भारत के खिलाफ किसी और के इशारे पर कदम उठा रहा है. राइजिंग नेपाल को दिए इंटरव्यू में चीनी राजदूत होउ ने कहा, नेपाल की सरकार ने अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता की सुरक्षा को लेकर उठ रही जनभावनाओं के तहत ये कदम उठाया.