scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?

चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 1/8
भारत से सीमा पर तनाव के बीच चीन ने इसी सप्ताह बांग्लादेश के 97 फीसदी निर्यात को टैरिफ मुक्त करने का ऐलान किया था. भारत में चीन के इस कदम को बांग्लादेश को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा गया और इसकी आलोचना की गई. हालांकि, बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को चीन का बचाव किया और भारतीय मीडिया में छपी रिपोर्ट्स को लेकर तल्ख टिप्पणी की.
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 2/8
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने सोमवार को कहा कि जो भारतीय विश्लेषक चीन-बांग्लादेश के बीच हुए द्विपक्षीय समझौते को अल्प विकसित बांग्लादेश के लिए चैरिटी बता रहे हैं, ये उनकी संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है. 
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 3/8
चीन की इस डील को लेकर भारतीय मीडिया में छप रहीं खबरों को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन की दो दिनों में ये दूसरी प्रतिक्रिया है. भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चीन लद्दाख में एलएसी पर भारत के साथ तनाव के दौर में बांग्लादेश को अपने पक्ष में करने के लिए डील का इस्तेमाल कर रहा है.
Advertisement
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 4/8
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय मीडिया के कुछ धड़ों से आ रही टिप्पणियां बिल्कुल अस्वीकार्य हैं. मोमेन ने बांग्ला भाषा में छपने वाले अखबार जागोन्यूज.24 से बातचीत में कहा कि ऐसी टिप्पणियां पत्रकारिता के मूल्यों का भी अपमान करती हैं.
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 5/8
इससे पहले, रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन ने कहा था कि बांग्लादेश को कमतर आंकने की कोशिश बिल्कुल स्वागत योग्य नहीं है. उन्होंने संकेत दिया था कि ढाका ने इन टिप्पणियों को बेहद गंभीरता से लिया है और सरकार इससे बहुत नाराज है. हालांकि, बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि देश के लिए 'खैरात' शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर मच रहे बवाल के बावजूद वह आधिकारिक स्तर पर इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे.
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 6/8
बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन ने भारत के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. दरअसल, नागरिकता कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को बाहर रखा गया था. भारत में बांग्लादेश के अवैध शरणार्थियों की खबरों पर मोमेन ने कहा था कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारतीय अर्थव्यवस्था से ज्यादा संभावनाओं से युक्त है इसलिए भारतीय खुद बांग्लादेश में घुसपैठ कर आने के लिए लालायित रहते हैं.
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 7/8
बांग्लादेश से भारत की हमेशा से दोस्ती रही है लेकिन अब चीन भारत के हर पड़ोसी देश में अपना प्रभाव बढ़ाने में लगा हुआ है. बांग्लादेश और चीन के बीच केवल व्यापारिक संबंध ही नहीं है बल्कि पिछले कुछ महीनों में दोनों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी आपसी सहयोग बढ़ाया है. सोमवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के शीर्ष स्तर के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि दल कोरोना महामारी से निपटने में बांग्लादेश सरकार की मदद करने पहुंचा था. चीनी प्रतिनिधि दल का ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खूब स्वागत हुआ. फेयरवेल इवेंट में बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद हुसैन भी शरीक हुए. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से अपील की कि जब वह कोरोना की वैक्सीन बना ले तो उसे प्राथमिकता दे.
चीन से बड़ी डील करने के बाद भारत से क्यों नाराज हुआ बांग्लादेश?
  • 8/8
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 20 मई को टेलिफोन पर बातचीत भी हुई थी. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बातचीत के दौरान चीन को बांग्लादेश का सच्चा दोस्त बताया था. इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सहयोग बढ़ा है. भारत-चीन से तनाव के बीच 19 जून को बांग्लादेश-बीजिंग के बीच हुए समझौते का ऐलान हुआ तो भारतीय विश्लेषकों का इस पर ध्यान जाना लाजिमी था. हालांकि, डील को लेकर कुछ चैनलों और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर खैरात शब्द का इस्तेमाल कर दिया गया जिसे लेकर बांग्लादेशियों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जाहिर की.
Advertisement
Advertisement