इससे पहले, रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमेन ने कहा था कि बांग्लादेश को कमतर आंकने की कोशिश बिल्कुल स्वागत योग्य नहीं है. उन्होंने संकेत दिया था कि ढाका ने इन टिप्पणियों को बेहद गंभीरता से लिया है और सरकार इससे बहुत नाराज है. हालांकि, बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि देश के लिए 'खैरात' शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर मच रहे बवाल के बावजूद वह आधिकारिक स्तर पर इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे.