सोमवार को अफगानिस्तान की संसद में आतंकी हमला हुआ. 9 सिलसिलेवार धमाकों में छह नागरिकों की मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने छह आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया.
हमले की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया. नेताओं, पत्रकारों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया.
हमले में आतंकियों ने संसद के निचले सदन को उड़ा दिया. हमले के थोड़ी ही देर बाद तालिबान ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली.
संसद पर हमले के बाद आस-पास सिर्फ आग की लपटें दिखाई दे रही थी. हमले में कई सांसद भी घायल हुए हैं.
अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का सिलसिला नया नहीं है. इस धमाके के बाद भारतीय संसद पर हुए हमले की याद भी आ गई.