कोविड-19 से तबाही के बीच अमेरिका में एक और जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी है. हालांकि इस जानलेवा वायरस से इंसानों की बजाए जंगली खरगोश की मौत हो रही है. मार्च में न्यू मैक्सिको से फैलने वाला यह वायरस आज टेक्सास, एरिजोना, कोलोराडो, नेवाडा, कैलिफोर्निया और मैक्सिको जैसे बड़े शहरों में फैल गया है. यह वायरस जंगली के साथ-साथ पालतु खरगोश के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है.
Photo- WSVMA