अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा चुनाव अभियान के अपने आखिरी भाषण के दौरान भावविभोर होकर रो पड़े.
ओबामा ने आखिरी समय के चुनाव प्रचार के लिए इओवा प्रांत में डेस मोइंस का दौरा किया.
डेस मोइंस वही स्थान है जहां से ओबामा ने पिछले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू किया था.
ओबामा ने कहा, ‘मैं आपसे यह पूछने के लिए वापस आ गया हूं कि हमने जो शुरू किया था उसे पूरा करने में मदद करिए क्योंकि यह वही स्थान है जहां से बदलाव की बयार शुरू हुई थी.’
ओबामा ने कहा, ‘जब आलोचकों ने कहा था कि नहीं हम (ओबामा) नहीं कर सकते तब आपने कहा था, ‘हां, हम कर सकते हैं.’ वर्ष 2008 में इओवा में आपकी आवाज ने दुनिया बदल कर रख दी.
ओबामा ने कहा, ‘हमने पिछले चार साल में वास्तविक प्रगति की है. लेकिन आज हम इओवा में हैं क्योंकि हमें बहुत काम करना है। जो हमने इस यात्रा में अभी तक नहीं किया है. हमें अभी काफी सफर तय करना है.’
ओबामा ने प्रत्येक व्यक्ति से मतदान करने की अपील की.
ओबामा ने कहा कि अब उनके हाथ से सब कुछ निकल चुका है. ‘यह आप पर निर्भर है.’ यह कहते-कहते उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े.’
ओबामा के साथ मंच पर उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, जिन्होंने अपने पति को गले लगा लिया और दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले मंच से चले गए.
भीड़ ने इसे गौर किया, क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति ने आयोवा राज्य में भारी भीड़ के सामने ही आंखों से आंसू पोछे.
ओबामा ने 20,000 लोगों की भीड़ के समक्ष कहा, 'मैं आपसे वोट मांगने एक बार फिर आयोवा आया हूं. यह वह स्थान है, जहां से बदलाव की मेरी मुहिम शुरू हुई थी.'
ओबामा ने कहा, 'आपने इस अभियान को सम्भाला और आपने खुद से बदलाव किया. जब आलोचकों ने कहा कि आप बदलाव नहीं कर सकते, उस समय आपने कहा, 'जी हां, हम कर सकते हैं.'
आयोवा में देर रात हुई यह रैली ओबामा के चुनाव अभियान का अंतिम पड़ाव थी.