scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव: ट्विटर पर मतदाताओं की राय

अमेरिका के 16.90 करोड़ मतदाता अपने अगले राष्‍ट्रपति का चुनाव करने के लिए वोट डाल रहे हैं. वर्तमान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच कांटे की टक्‍कर है.

Advertisement
X

अमेरिका के 16.90 करोड़ मतदाता अपने अगले राष्‍ट्रपति का चुनाव करने के लिए वोट डाल रहे हैं. वर्तमान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच कांटे की टक्‍कर है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

अगर बराक ओबामा फिर से राष्‍ट्रपति चुने जाते हैं तो ये अपने आप में एक इतिहास होगा क्‍योंकि ऐसा पहली बार होगा जब कोई अश्‍वेत उम्‍मीदवार लगातार दो बार राष्‍ट्रपति पद पर काबिज होगा.

क्‍या है अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया?

अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव दो चरणों में बंटा होता है, प्राइमरी और आम चुनाव. विभिन्न राज्यों में प्राइमरी चुनाव के जरिए पार्टियां अपने सबसे प्रबल दावेदार का पता लगाती हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये कोई दो बार से अधिक चुनाव नहीं लड़ सकता और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के मैदान में होने के कारण इस पार्टी की ओर से कोई प्राइमरी इस बार नहीं हुई, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी की कई प्राइमरी हुई, जिसमें मिट रोमनी सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभरे.

Advertisement

पेश है अमेरिका के लोगों द्वारा इस चुनाव के विषय में किए गए कुछ ट्वीट जो अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति को चुनेंगे.

Advertisement
Advertisement