नेपाल में भूकंप के बाद जहां-तहां फंसे लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं.
नेपाल में सब्जी की खरीददारी करता एक शख्स.
नेपाल में कई स्थानों पर अभी भी पीने के पानी के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है.
नेपाल सरकार ने भूकंप प्रभावित लोगों को उनके घर भेजने के लिए मुफ्त परिवहन सेवा की व्यवस्था की है. फोटो में ट्रैफिक जाम देखा जा सकता है.
काठमांडू में टैंकर से पीने का पानी भरते लोग.
भूकंप प्रभावित लोगों को पहुंचाई जा रही राहत सामग्री पर्याप्त नहीं है.
सुबह-सुबह सड़क पर झाड़ू लगाती एक महिला सफाईकमी.
राहत शिविरों में रात गुजारने के बाद अपने घर लौटने की तैयारी में लोग.
नेपाल में भूकंप की वजह से कई लोगों ने अपनों को हमेशा के लिए खो दिया. कुछ खुशकिस्मत लोगों की जान तो बच गई, पर ऐसे लोगों के मन में अपनों को खाने का गम उम्रभर सालता रहेगा.
काठमांडू में नाकाफी सरकारी इंतजामों पर विरोध जताता युवकों का जत्था.