पाकिस्तान की नागरिक असीफा नूरीन ने भारत की एयर स्ट्राइक का खुलकर समर्थन करते हुए कहा है कि 'जो निर्दोषों को मारते हैं, उन्हें जवाब मिलना ही चाहिए'. असीफा पिछले 26 वर्षों से कोलकाता में रह रही हैं और भारत में एलटीवी (लॉन्ग टर्म वीजा) पर रहती हैं. 1999 में भारत आने के बाद उन्होंने मोहम्मद अब्दुल्ला कुरैशी से शादी की और यहीं बस गईं.
भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव और जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद असीफा ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की तीखी निंदा की है. उन्होंने भारत की वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को बिल्कुल सही ठहराते हुए कहा कि ये वही सबक है जो पाकिस्तानी आतंकियों को मिलना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: Indo-PAK Tension Impact: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर... 8 कंपनियों के ₹1.6 लाख करोड़ स्वाहा, RIL को तगड़ा झटका
असीफा नूरीन ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा, मुझे बहुत बुरा लगता है जब निर्दोष लोग मारे जाते हैं. जो दूसरों के साथ बुरा करता है, उसके साथ भी बुरा होता है. अगर कोई आपको थप्पड़ मारेगा तो जवाब भी मिलेगा. भारत ने बिल्कुल सही किया. जो लोगों को परेशान करेगा, उसे जवाब मिलेगा. क्यों कोई बिना वजह किसी को तकलीफ देगा?
असीफा नूरीन ने आगे कहा कि उन्हें डरना चाहिए कि अगर मैं किसी को नुकसान पहुंचाऊंगा, तो मुझे भी नुकसान हो सकता है. भारत ने वही किया जो उसे करना चाहिए था. हम भारत में शांति से रह रहे हैं, हमें यहां कोई परेशानी नहीं है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.