scorecardresearch
 

लॉ कॉलेज की एक और छात्रा ने मनोजीत मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप, दो साल पहले बनाया था शिकार

आजतक से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के नेता मनोजीत मिश्रा ने एक कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ दुव्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. छात्रा का यह भी दावा है कि करीब 15 छात्राएं उसकी विकृत मानसिकता का शिकार बन चुकी हैं.

Advertisement
X
कोलकाता गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा
कोलकाता गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक महिला छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पश्चिम बंगाल में उबाल है. घटना के कुछ ही दिनों बाद, अब कॉलेज की एक और छात्रा ने इस मामले के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पर दो साल पहले यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है.

आजतक से बात करते हुए पीड़िता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के नेता मनोजीत मिश्रा ने एक कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ दुव्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. छात्रा का यह भी दावा है कि करीब 15 छात्राएं उसकी विकृत मानसिकता का शिकार बन चुकी हैं.

परिवार को जान से मारने की धमकी

जब पीड़िता से पूछा गया कि उसने उस समय शिकायत क्यों नहीं की, तो उसने कहा कि मनोजीत मिश्रा ने उसके माता-पिता और बहन को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से वह पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

छात्रा ने यह भी कहा कि मनोजीत मिश्रा के बड़े राजनीतिक संपर्क और प्रभाव के कारण वह शिकायत दर्ज नहीं करवा सकी. उसने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक और कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष अशोक कुमार देब ने उसको राजनीतिक संरक्षण दिया हुआ था.

Advertisement

पहले भी दर्ज कराई जा चुकी हैं कई शिकायतें

छात्रा ने बताया कि मनोजीत मिश्रा के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की गई थीं, लेकिन पुलिस ने उसकी राजनीतिक पहुंच के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. बता दें कि 28 जून को, मनोजीत मिश्रा को दो अन्य छात्रों के साथ एक महिला छात्रा से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता ने एक दिन पहले ही पुलिस में मामला दर्ज कराया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement