योगी आदित्यनाथ की पूरी कैबिनेट ने कुंभ में पवित्र स्नान किया. इस दौरान कैबिनेट की बैठक भी हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशीष पटेल, राजभर और संजय निषाद को खास तौर पर पुकारा, जो सरकार में एकता का संकेत देता है. कैबिनेट ने प्रयागराज और काशी को धार्मिक क्षेत्र बनाने, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण, युवाओं के लिए टैबलेट और लैपटॉप वितरण, और निवेश नीति में संशोधन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए. यह कार्यक्रम विकास और हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने का प्रयास था.