उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये दोनों ही पार्टियां देश की कीमत पर राजनीति करती हैं. योगी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग नकाब पहनकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित है तो सब सुरक्षित हैं.