पहाड़ों पर हो रही बारिश मैदानी इलाकों के लिए आफत लेकर आई है. स्थिति ये हो गई है कि यमुना का पानी ताजमहल को चूमने को बेताब है. आगरा की गलियों में पानी भर चुका है और लोगों की जिंदगी दूभर हो गई है. पानी की वजह से ताजमहल के पास बने घाट बंद करने पड़े हैं.