उत्तर प्रदेश में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को प्रोटोकॉल दिलाने की मांग करती एक चिट्ठी वायरल हुई है. यह चिट्ठी मंत्री के कार्यालय से उनके निजी सचिव आनंद कुमार ने जालौन के डीएम और एसपी को लिखी थी. इसमें 15 अगस्त को अभिषेक सिंह के एक कार्यक्रम में शामिल होने का जिक्र था और उनके लिए सरकारी प्रोटोकॉल की मांग की गई थी. चिट्ठी में मंत्रीपुत्र के साथ चलने वाली गाड़ियों और निजी स्टाफ का नाम-नंबर भी दिया गया था ताकि प्रोटोकॉल टीम संपर्क कर सके.