वाराणसी के BHU में बीती रात छात्राओं ने कुलपति के आवास का घेराव किया, जमकर नारेबाजी की. कड़ाके की ठंड में छात्राएं देर रात कुलपति के आवास का घेराव करने पहुंचीं थीं. दरअसल छात्राएं कई महीने से मेस में खराब खाने की शिकायत करती आ रही हैं. हॉस्टल में गंदगी, मेस स्टाफ के बर्ताव और कई अन्य शिकायतें भी छात्राएं कुलपति से कर चुकी हैं.
Varanasi's BHU girl students protested against dirty food provided in the mess. Watch this video to know more.