प्रयागराज कुंभ मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल ने संगम में डुबकी लगाई. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ ने इस अनुभव को 'असीम आनंद की अनुभूति' बताया. मंत्रियों ने माँ गंगा की गोद में बच्चों की तरह जल क्रीड़ा की. इस दौरान कैबिनेट बैठक भी हुई, जिसमें कई जनकल्याणकारी फैसले लिए गए. राठौड़ ने कहा कि प्रयागराज तपोभूमि है और यहाँ कैबिनेट बैठक का विशेष महत्व है.