इधर मणिपुर पर हंगामा बरपा है तो उधर धर्म के नाम पर भी जंग छिड़ी हुई है, समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. स्वामी प्रसाद ने कहा है कि बौद्ध मठों को तोड़कर बहुत सारे मंदिर बनाए गए हैं. स्वामी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है, साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी स्वामी के बहाने, समाजवादी पार्टी पर निशाने साधे हैं.