scorecardresearch
 
Advertisement

Sambhal News: संभल की शाही मस्जिद का नाम बदला, ASI ने इस नाम का भेजा साइनबोर्ड

Sambhal News: संभल की शाही मस्जिद का नाम बदला, ASI ने इस नाम का भेजा साइनबोर्ड

संभल की जामा मस्जिद का नाम बदलकर 'जुमा मस्जिद' करने की तैयारी चल रही है. एएसआई ने एक नया नीले रंग का साइन बोर्ड तैयार किया है, जिस पर 'जुमा मस्जिद' लिखा है. यह बोर्ड फिलहाल नवनिर्मित सत्य व्रत पुलिस चौकी में रखा गया है. एएसआई का दावा है कि दस्तावेजों के अनुसार मस्जिद का असली नाम 'जुमा मस्जिद' ही था, लेकिन पहले का बोर्ड हटाकर 'शाही जामा मस्जिद' का बोर्ड लगा दिया गया था. VIDEO

Advertisement
Advertisement