राहुल गाँधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव की ओर से सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में बताया गया कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में रामपुर की सीट पर भारतीय जनता पार्टी को 35 फीसदी वोट मिले थे, जबकि उपचुनाव में ये 62 फीसदी पहुँच गए. अखिलेश ने इन वोटों को डकैती बताया है.