प्रयागराज कुंभ मेले के 36वें दिन आज संगम में पवित्र स्नान के बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. अनुमान के अनुसार दोपहर तक करीब 92.5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया, जो दिन के अंत तक 1 करोड़ के आंकड़े को छू सकता है. बीते दिन भी करीब 1.5 करोड़ भक्तों ने डुबकी लगाई थी.