देव दीपावली के अवसर पर आरडी आजतक ने काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ विश्व भूषण मिश्र से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने मंदिर में हुए 100 से अधिक नवाचारों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. विश्व भूषण मिश्र ने गर्व के साथ बताया, 'हमने जो नवाचार प्रारंभ किए वो अन्य धार्मिक स्थलों ने कॉपी किया है'.