उत्तर प्रदेश के नोएडा में युवा इंजीनियर युवराज की मौत से सरकार और प्रशासन में हलचल मची हुई है. युवराज के केस में लगातार जांच जारी है और SIT ने घटनास्थल पर फिर से पहुंचकर जांच तेज कर दी है. अब तक दो और गिरफ्तारियां हुई हैं और कई बिल्डर पकड़े जा चुके हैं। साथ ही, एनजीटी ने भी बेसमेंट में भरे पानी को लेकर जवाब मांगा है. सवाल उठ रहे हैं कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही जबकि कुछ बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री को शिकायत कर चुके हैं.