महाकुंभ में एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. जूना अखाड़े में एक बाबा 6 साल से झूले पर ही रह रहे हैं. वे झूले पर सोते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद भी वहीं से देते हैं. रूपेश पुरी नाम के इन बाबा ने बताया कि यह उनका हठयोग है. उन्होंने कहा कि वे इस संकल्प को 12 साल तक या फिर आजीवन भी जारी रख सकते हैं. कुंभ स्नान के दौरान भी वे खड़े-खड़े ही स्नान करते हैं. देखिए VIDEO