महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर उठे सवालों का जवाब. सरकार ने विशेष क्राउड असेसमेंट टीम बनाई है जो AI कैमरों और ड्रोन की मदद से रियल टाइम गिनती कर रही है. पूरे मेला क्षेत्र में 1800 कैमरे लगाए गए हैं जो लोगों के चेहरों को स्कैन करते हैं. ये कैमरे भीड़ के घनत्व को मापकर अनुमान लगाते हैं कि कितने लोग आए हैं. ड्रोन भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं. इस तकनीक से सटीक आंकड़े मिल रहे हैं जिनसे पता चलता है कि पहले दो दिनों में 5 करोड़ लोगों ने स्नान किया.