महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक जारी है. अखिलेश ने संसद में कुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठाए, जिस पर योगी ने पलटवार किया. सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. अब तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. माघ पूर्णिमा पर भारी भीड़ की संभावना है. विपक्ष लगातार इंतजामों पर सवाल उठा रहा है, जबकि सरकार उन्हें नकारात्मकता फैलाने वाला बता रही है.