scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ बना 'जीरो वेस्ट डंप' शहर, जानें क्या और कैसे हुआ बदलाव?

लखनऊ बना 'जीरो वेस्ट डंप' शहर, जानें क्या और कैसे हुआ बदलाव?

लखनऊ को 'जीरो फ्रेश वेस्ट डंप' शहर की ख्याति मिली है, जहां अब कूड़े का ढेर नहीं लगेगा. शहर में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का 100% प्रसंस्करण किया जा रहा है. इस प्रक्रिया से खाद, सीमेंट उद्योग के लिए ईंधन और अन्य उत्पाद बनाए जा रहे हैं, जिससे राजस्व भी उत्पन्न हो रहा है. देखिए रिपोर्ट.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement